NEET UG Counselling 2024: छत्तीसगढ़ NEET यूजी काउंसलिंग 2024: राउंड- 1 की मेरिट लिस्ट जारी

NEET UG Counselling: रायपुर। छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड की लिस्ट जारी कर दी गई है। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई) ने राज्य कोटा स्नातक मेडिकल प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी कर की है। नीट यूजी योग्य उम्मीदवार जिन्होंने छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग में भाग लिया है, वे मेरिट सूची cgdme.in और cgdme.admissions.nic.in पर देख सकते हैं।
सीजी नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, सीजी नीट काउंसलिंग के पहले दौर के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया 28 और 29 अगस्त को की जाएगी और आवंटन परिणाम 30 अगस्त को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को 31 अगस्त से 5 सितंबर (शाम 5 बजे) के बीच प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस वर्ष छत्तीसगढ़ के पंद्रह मेडिकल और छह डेंटल कॉलेज नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं-
- जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर (सरकारी)
- छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बिलासपुर (सरकारी)
- स्वर्गीय बलिराम कश्यप स्मृति। मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर (सरकारी)
- स्वर्गीय श्री लखीराम अग्रवाल मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ (सरकारी)
- भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, राजनांदगांव (सरकारी)
- सरकारी मेडिकल कॉलेज, अंबिकापुर (सरकारी)
- सरकारी मेडिकल कॉलेज, कांकेर (सरकारी)
- सरकारी मेडिकल कॉलेज, कोरबा (सरकारी)
- सरकारी मेडिकल कॉलेज महासमुंद (सरकारी)
- चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, दुर्ग (सरकारी)
- श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल विज्ञान भिलाई (निजी)
- रायपुर चिकित्सा विज्ञान संस्थान, रायपुर (निजी)
- श्री बालाजी चिकित्सा विज्ञान संस्थान, रायपुर (निजी)
- अभिषेक मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान भिलाई (निजी)
- श्री रावतपुरा सरकार चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, नया रायपुर (निजी)
डेंटल कॉलेज
- सरकारी डेंटल कॉलेज, रायपुर (सरकारी)
- मैत्री कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्री एंड रिसर्च सेंटर, दुर्ग (निजी)
- न्यू होराइजन डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बिलासपुर (निजी)
- रुंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च, भिलाई (निजी)
- त्रिवेणी इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, बिलासपुर (निजी)
- छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, राजनांदगांव (निजी)






