Bilaspur High Court: जेलों में कैदियों की स्थिति को लेकर हाई कोर्ट ने डीजी से ये कहा..: ओवर क्राउड और कैदियों के साथ अमानवीय व्यवहार को लेकर 3 जनहित याचिकाओं पर एकसाथ हो रही है सुनवाई

Bilaspur High Court: जेलों में कैदियों की स्थिति को लेकर हाई कोर्ट ने डीजी से ये कहा..: ओवर क्राउड और कैदियों के साथ अमानवीय व्यवहार को लेकर 3 जनहित याचिकाओं पर एकसाथ हो रही है सुनवाई

Bilaspur High Court: बिलासपुर। जेलों में क्षमता से अधिक कैदी और उनके साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार को लेकर तीन जनहित याचिकाओं पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच में एकसाथ सुनवाई हो रही है। हाई कोर्ट ने डीजीपी को नोटिस जारी कर शपथ पत्र के साथ जानकारी पेश करने कहा है। शपथ पत्र में इस बात की भी जानकारी देनी होगी कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का किस हद तक परिपालन किया जा रहा है।

अधिवक्ता शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय जेलों में क्षमता से अधिक बंदियों की मौजूदगी को लेकर एक जनहित याचिका दायर की है। इसके कुछ समय बाद जेलों में कैदियों की अमानवीय परिस्थितियों को लेकर अलग से जनहित याचिका दायर की गई है। दो जनहित याचिकाओं के अलावा हाई कोर्ट के संज्ञान में भी यह बात आई कि जेल में बंद कैदियों की स्थिति अच्छी नहीं है। हाई कोर्ट ने इसे स्वत:संज्ञान में लेते हुए जनहित याचिका के रूप में स्वीकार किया है। तीनों जनहित याचिका की एकसाथ चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच में सुनवाई हो रही है।

हाईकोर्ट ने तब अधिवक्ता रणवीर मरहास को न्यायमित्र नियुक्त किया था * लगातार चल रही सुनवाई में पहले शासन ने बताया था कि, जेलों में कैदियों के स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं को लेकर काम किया जा रहा है। रायपुर व बिलासपुर के सेंट्रल जेलों में विशेष जेलों की स्थापना व बेमेतरा में ओपन जेल जल्द प्रारंभ करने की जानकारी राज्य शासन ने दी थी। राज्य शासन ने हाई कोर्ट को जानकारी दी थी कि रायपुर जिले में ओपन जेल बनाने के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने छह साल पहले जारी किया था आदेश,स्थिति अब भी बेहतर नहीं

जनहित याचिका की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच में हुई। अधिवक्ता सुनील पिल्लै ने कोर्ट को बताया कि जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने छह साल पहले आदेश जारी किया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का देश के सभी राज्यों में पालन किया जाना था। प्रदेश के जेलों में वर्तमान स्थिति उतनी बेहतर नहीं है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अमानवीय दशाओं और जेलों में बंदियों की संदिग्ध मौत के मामले का भी उल्लेख किया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share