Anupama Today Episode: अनुपमा पर फूटेगा अनुज का गुस्सा, आध्या को लेकर फरार हो जाएगी ये सनकी औरत…

Anupama Today Episode: अनुपमा पर फूटेगा अनुज का गुस्सा, आध्या को लेकर फरार हो जाएगी ये सनकी औरत…

Anupama 27 August 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में… अनुपमा मेघा के घर में पैसे देने के बहाने घुस जाती है और वह वहां पर अपनी बेटी को देखने की कोशिश करती है और मजेदार ट्विस्ट के साथ वह आध्या को देख लेती है। अब अनुपमा अपनी बेटी को मेघा के घर से वापस ले जाने की प्लानिंग करती दिखाई देगी लेकिन उसमें मेघा पानी फेरती हुई नजर आएगी। दूसरी तरफ अनुपमा अनुज को एक बहुत बड़ा सरप्राइज देगी। तो आइए जानते है कि अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

सीरियल में, अनुपमा मेघा के घर के बाहर खड़ी होकर सोचेगी कि आध्या यहां पर क्यों होगी। दूसरी तरफ आध्या खुश होती है कि अनुपमा ने इसे देखा है। इस बीच मेघा यहां से तुरंत जाने का फैसला लेती है। अनुपमा खुशी खुशी आशा भवन पहुंचती है और अनुज को बताती है कि आध्या मिल गई है लेकिन अभी उसे नहीं ला सकती है। अनुपमा की बात सुनकर अनुज भड़क जाता है और अनुपमा को खरी खोटी सुना देता है। वह अनुपमा की सारी बातें झूठी मानता है और बोलता है कि आध्या नहीं है। वह उसे पागल समझ रही है लेकिन वह पागल नहीं है। अनुपमा अनुज से वादा करती है कि वह आध्या को लेकर आयेगी।

आगे देखने के लिए मिलेगा कि, शाह हाउस में बा सबको बताती है कि वनराज ने मीनू का रिश्ता तय कर दिया है। ये बात सुनकर मीनू हैरान रह जाती है और बा से बहस करने लगती है लेकिन बा वनराज का फैसला बोलकर सबको चुप करवा देती है। इसके बाद अनुपमा सुबह सुबह मेघा के घर पहुंच जाती है लेकिन उससे पहले मेघा आध्या को लेकर कहीं चली जाती है। तब अनुपमा गार्ड को पागल बनाकर घर में घुस कई है और मीनू भी सागर को अपनी शादी की खबर देने आती है जो सागर के लिए झटने से कम नहीं होती।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share