JK Election 2024: टिकट बंटवारे को लेकर जम्मू-कश्मीर BJP में बवाल, कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस पर किया जमकर हंगामा

JK Election 2024: टिकट बंटवारे को लेकर जम्मू-कश्मीर BJP में बवाल, कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस पर किया जमकर हंगामा

JK Election 2024: जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के लिए भले ही भाजपा ने 44 संभावित उम्मीदवारों की सूची जारी कर वापस ले ली हो, लेकिन इससे हंगामा खड़ा हो गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले, दूसरे और तीसरे चरण के लिए 44 उम्मीदवारों के नाम सामने आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना के कमरे के बाहर हंगामा किया। प्रदर्शन करने वालों में जम्मू उत्तर से उम्मीदवार श्याम लाल शर्मा के विरोधी थे। कार्यकर्ता ओमी खजूरिया को टिकट देने की मांग कर रहे थे।

पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे जब से वोटर बने हैं, तब से भाजपा के साथ हैं, लेकिन भाजपा के साथ रहे कार्यकर्ताओं को क्यों नजरअंदाज किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने कहाकि ओमी खजूरिया जम्मू उत्तर में जाना-माना चेहरा हैं, लेकिन टिकट कांग्रेस से आए श्याम लाल शर्मा को दिया गया है, उन्हें वहां कोई नहीं जानता। उनकी मांग है कि ओमी खजूरिया को टिकट दिया जाए, नहीं तो हम सब इस्तीफा दे देंगे।

भाजपा ने 44 उम्मीदवारों के नाम वापस लेकर 15 लोगों के नाम जारी किए

रविवार को दिल्ली स्थित मुख्यालय में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक थी, जिसमें प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे। बैठक के बाद सोमवार को पहले, दूसरे और तीसरे चरण के लिए 44 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई।सूची जारी करने के बाद ही विरोध की असंतुष्ट नेताओं के स्वर सुनाई देने लगे, जिसके बाद सूची वापस ले ली गई और 15 नामों की नई सूची जारी की गई, जो सिर्फ पहले चरण के चुनाव के लिए थी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share