UP Viral Video: अरे बाप रे! ये क्या… नशे में रेलवे ट्रैक पर सो गया युवक, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर भी…देखिए वीडियो…

UP Viral Video: उत्तर प्रदेश। आपने कई बार लोगों की ट्रेन के नीचे आत्महत्या करने की घटनाएं सामने आती है. लेकिन उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसके बाद पुलिस भी हैरान रह गई है. तो आइए जानते है पूरा माजरा…
जानकारी के मुताबिक, यह वायरल वीडियो बिजनौर जनपद का है. जहां पर बुधवार देर रात बिजनौर शहर कोतवाली में रेलवे स्टेशन से सूचना मिली कि एक युवक ट्रेन से कट गया. सूचना मिलते ही पुलिस आदमपुर फाटक के पास पहुंची. तो युवक रेलवे ट्रैक पर जिंदा मिला. युवक पूरी तरह से सुरक्षित है. उसको एक खरोच तक नहीं आई. पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमर बहादुर निवासी नेपाल बताया है. पुलिस ने युवक को अस्पताल भेज दिया. देखिए वीडियो…
जब यमराज जी छुट्टी पर हों तो ऐसा होता है…
UP के जिला बिजनौर में एक शख्स नशे में रेल पटरी पर सो गया। ट्रेन ऊपर से गुजर गई। लोको पायलट ने पुलिस को सूचना भिजवाई कि एक व्यक्ति संभवत ट्रेन से कट गया है। पुलिस पहुंची तो वो नशे में सोता मिला। pic.twitter.com/43j6Bm0lW7
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 8, 2024
पुलिस के मुताबिक, अमर बहादुर ने कहा कि वह हरियाणा से आया था. उसे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़नी थी. लेकिन जब ट्रेन नहीं मिली तो वह नशे की हालत में रेलवे ट्रैक पर ही पैदल-पैदल चलने लगा. स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर दूर जाने के बाद नशे की वजह से ट्रैक पर ही लेट गया. लेटे-लेटे उसे गहरी नींद आ गई. इसी बीच उसके ऊपर से दिल्ली से देहरादून जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस गुजर गई. मगर उसे कुछ पता नहीं चला.
कमाल है भाई 😂🔁
यूपी के बिजनौर जनपद में एक शराबी रेलवे ट्रैक के बीच में सोया रहा और उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई।ट्रेन गुजरने के बाद लोको पायलट ने पुलिस को सूचना दिया और संभावना जताई कि व्यक्ति की कटकर मौत हो गई है।
पुलिस जब पहुंची तो बंदा भला चंगा था🔥
pic.twitter.com/7pWZ0W21BX— Pravin Kumar Yadav (@PravinNews) August 9, 2024
बता दें कि, बिजनौर कोतवाली नगर पुलिस ट्रेन से कटने की सूचना पर मौके पर पहुंची. लेकिन व्यक्ति पुलिस को जिंदा मिला. उसके ऊपर से होकर ट्रेन गुजर गई थी. बताया जा रहा है कि ट्रेन के चालक ने ही स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी थी. कोतवाली पुलिस ने व्यक्ति के परिजनों को सूचना दे दी है.