Pt. Harishankar Shukla Memorial College: कारगिल विजय दिवस पर पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता…

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: कारगिल विजय दिवस पर पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता…

Pt. Harishankar Shukla Memorial College: रायपुर। NSS राष्ट्रीय सेवा योजना व SHG Cell और EOC के संयुक्त तत्वावधान में आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में शहीदों को श्रद्धांजली स्वरूप पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी संकाय के छात्रों ने अपनी भावनाओं को पोस्टर के माध्यम से चित्रित किया।

जुलाई 26 को हर साल कारगिल विजय दिवस 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में मनाया जाता हैं। कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर जवानों की याद में हर साल महाविद्यालय में अलग-अलग गतिविधियां कराई जाती है जो हमें 1999 में ऑपरेशन विजय की सफलता की याद दिलाता हैं।

इस विजय दिवस पर छात्रों ने उन 527 सैनिकों को याद किया जिन्होनें युद्ध के दौरान अपनी जान गवां दी और श्रद्धांजली स्वरूप प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर वीरों को श्रद्धांजली दी। प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने इस शहादत दिवस पर बच्चों से आवाहन करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में इस शहादत को हमें नहीं भुलना हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share