CG Tehsildar-TI सस्पेंड: तहसीलदार और टीआई को मौके पर ही निलंबित किया डिप्टी CM विजय शर्मा ने

रायपुर. पहली बार बालोद जिला पहुंचे प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने की बड़ी कार्रवाई की. लॉ इन ऑर्डर स्थिति बिगड़ने मामले में एक थाना प्रभारी एवं राजस्व मामले में लापरवाही बरतने पर तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया हैं. गुरुर थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे और देवरी तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु को निलंबित किया.
पहली बार प्रभार वाले जिले बालोद पहुंचे गृह और पंचायत मंत्री को लोगों ने तहसीलदार और टीआई के खिलाफ गंभीर शिकायत की थी. मीडिया से बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री ने दोनों को निलंबित करने का ऐलान किया.