IPS Harshit Mehar Biography in Hindi: आईपीएस हर्षित मेहर का जीवन परिचय (जीवनी), जानिए कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस हर्षित मेहर?

( IPS Harshit Mehar Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )
एनपीजी। हर्षित मैहर छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मूलतः वे छत्तीसगढ़ के ही रायगढ़ जिले के निवासी हैं। पर उनका परिवार राजधानी रायपुर में शिफ्ट हो गया। बीई करने के बाद चौथे अटेम्प्ट में 376 वीं रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं। आईएफएस की परीक्षा में चयनित हर्षित का देशभर में पांचवा स्थान आया था। चौथे प्रयास में आईएफएस व चौथे ही प्रयास में आईपीएस के लिए चयनित हुए हैं। आईए जानते हैं उनके बारे में….
जन्म और शिक्षा:–
छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच के आईपीएस हर्षित मेहर छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं। उनका जन्म 1 जनवरी 1995 को हुआ है। हर्षित मूलतः रायगढ़ जिले के रहने वाले हैं। पर उनका परिवार रायपुर के देवेंद्र नगर में शिफ्ट गया है। हर्षित के पिता डीके मेहर राज्य वन सेवा के अधिकारी हैं। जबकि उनकी माता मंजू मेहर गृहणी हैं। हर्षित ने भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्ग से मैकनिकल ब्रांच में इंजीनियरिंग की है। 2017 में उन्होंने बीई की डिग्री कंप्लीट की है।
यूपीएससी में चयन:–
2017 में बीई की डिग्री लेने के बाद हर्षित यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चले गए। यूपीएससी सिविल सर्विसेज के अलावा यूपीएससी फॉरेस्ट सर्विसेस की भी तैयारी हर्षित करने लगे। एक साल दिल्ली में रहकर तैयारी के बाद छत्तीसगढ़ लौट आए। फिर घर पर रहकर ही यूपीएससी की तैयारी शुरू की। इस दौरान वें ऑनलाइन माध्यमों से कोचिंग के शिक्षकों से जुड़े रहे। इंटरनेट से भी स्टडी मटेरियल व गाइडेंस लेते रहें।
भारतीय वन सेवा की परीक्षा में शुरू के दो प्रयासों में प्री भी नहीं निकला। जिस पर हर्षित निराश हुए और तैयारी छोड़ने का मन बनाया। पर उनके माता पिता ने उन्हें समझाया और मार्गदर्शन भी देते हुए हौसला बंधाया। जिसके बाद ऑप्शनल सब्जेक्ट चेंज कर फिर से यूपीएससी वन सेवा दिलाई। तीसरे प्रयास में वे इंटरव्यू तक पहुंचे। पर चयन से चूक गए। पर हर्षित में एग्जाम निकालने का कॉन्फिडेंस आ गया था। जिसके चलते उन्होंने भारतीय वन सेवा का चौथा प्रयास दिया। चौथे प्रयास में उन्होंने पूरे देश में पांचवा रैंक प्राप्त कर एग्जाम क्रैक किया। बता दे कि भारतीय वन सेवा और यूपीएससी सिविल सर्विसेस की प्रारंभिक परीक्षा एक ही होती है। फिर मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार अलग अलग होते हैं।
यूपीएससी सिविल सर्विसेस की परीक्षा भी हर्षित मेहर ने चौथे अटेम्प्ट में उत्तीर्ण की। सिविल सर्विसेस में भी उन्होंने दो बार इंटरव्यू दिलाया था। पहली बार इंटरव्यू देने के बाद भी जब चयन नहीं हुआ तब फिर से प्रयास कर साक्षात्कार तक पहुंचे और 376 वीं रैंक के साथ एग्जाम क्रैक कर आईपीएस बने। उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट जिओलोजी था।
प्रोफेशनल कैरियर:–
हर्षित मेहर ने 19 दिसंबर 2022 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। वर्तमान में वे ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं।