Chhattisgarh Crime News: रायपुर में दिनदहाड़े फायरिंग: निशाने पर कोयला कारोबारी, बाइक सवार दो हथियारबंद युवकों ने चलाई गोली..

Chhattisgarh Crime News: रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में आज दो बाइक सवाल युवकों ने कोयला कारोबारी के कार्यालय के बाहर हवाई फायरिंग की। घटना के बाद बाइक सवार दोनों युवक भाग निकले। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने राजधानी में चारो तरफ नाकाबंदी करने का दावा किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार फायरिंग की यह घटना एक कोयला कारोबारी के कार्यालय के बाहर की गई है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। माना जा रहा है कि फायरिंग दहशत फैलाने के लिए की गई है। इस घटना में लारेंस विश्नोई गैंग से संबंधित अमन गैंग का हाथ होने की आशंका जाहिर की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना स्टाफ के साथ जिला पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं।