Punjab News: खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल का भाई गिरफ्तार, ड्रग्स के साथ जालंधर पुलिस ने पकड़ा

Punjab News: खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल का भाई गिरफ्तार, ड्रग्स के साथ जालंधर पुलिस ने पकड़ा

Punjab News: पंजाब के खडूर साहिब से लोकसभा सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को जालंधर पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। हरप्रीत के पास से 5 ग्राम आइस ड्रग्स बरामद हुई है। उसका साथी लवप्रीत सिंह भी हिरासत में है। दोनों आरोपी लुधियाना के हैबोवाल के रहने वाले संदीप से 10,000 रुपये की ड्रग्स लेकर आए थे। संदीप भी गिरफ्त में है। हरप्रीत और लवप्रीत की मेडिकल जांच में ड्रग्स की पुष्टि हुई है।

नियमित जांच के दौरान पकड़े गए दोनों

जालंधर देहात के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अंकुल गुप्ता ने बताया कि दोनों को फिल्लौर राजमार्ग से नियमित जांच के दौरान पकड़ा गया है। ये काले शीशे वाली क्रेटा कार में ड्रग्स लेने की तैयारी में थे। इनके पास से पन्नी और लाइटर भी मिला। पुलिस ने बताया कि तीनों को कोर्ट में पेश किया गया है। इनसे आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी। हरप्रीत के पकड़े जाने पर उनकी मां ने कहा कि पुलिस सरकारी स्टंट कर रही है।

नशे के खिलाफ अभियान चला चुका है अमृतपाल

‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख अमृतपाल पूरे पंजाब में नशे के खिलाफ अभियान चलाकर चर्चा में आया था। मौजूदा समय में वह पुलिस थाने पर हमला करने के आरोप में असम जेल में बंद है। अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने हरप्रीत की गिरफ्तारी पर कहा कि नशे के खिलाफ उनके द्वारा चलाए गए अभियान को सरकार दबाने की कोशिश कर रही है, इसलिए बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस दबाव में काम कर रही है।

क्या है आइस ड्रग्स?

क्रिस्टल मेथामफेटामाइन जिसे आइस ड्रग्स के नाम से भी जानते हैं। यह आमतौर पर बर्फ जैसी और क्रिस्टल रूप में दिखती है। यह काफी खतरनाक मानी जाती है। इसे कई अन्य नामों से भी जानते हैं। यह प्रतिबंधित है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share