CG-अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आज रात रायपुर पहुंच रहा केंद्रीय वित्त आयोग, युद्ध स्तर पर तैयारी, मंत्री ओपी चौधरी कल देंगे प्रेजेंटेशन

CG-अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आज रात रायपुर पहुंच रहा केंद्रीय वित्त आयोग, युद्ध स्तर पर तैयारी, मंत्री ओपी चौधरी कल देंगे प्रेजेंटेशन

रायपुर। वर्ल्ड लेवल के अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में 16 वें केंद्रीय वित्त आयोग की टीम आज रात छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच जाएगी। एयरपोर्ट पर आयोग की अगुवानी की पूरी तैयारी कर ली गई है। आयोग के दौरे के लिए वित्त विभाग पिछले महीने भर से युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है, बाकी विभागों में भी हफ्ते भर से आयोग के समक्ष प्रेजेंटेशन पर एक्सरसाइज चल रहा है। कल मंत्रालय में सुबह 10.30 बजे वित्त मंत्री ओपी चौधरी आयोग के समक्ष प्रेजेंटेशन देंगे। इसमें आयोग के साथ मुख्यमंत्री विष्णदेव साय समेत सभी मंत्री और विभागों के सिकरेट्री मौजूद रहेंगे।

दरअसल, केंद्रीय वित्त आयोग वित्तीय मामलों की देश की सबसे ताकतवर और प्रभावशाली आयोग है। केंद्र से राज्यों को पांच साल के लिए कितना बजट मिलना है, केंद्र और राज्यों के बीच टैक्स का वितरण से लेकर पंचायत आदि विभागों को अतिरिक्त सहायता के साथ ही आपदा प्रबंधन के लिए राशि मुहैया कराने के लिए यह आयोग सिफारिशें करता है। वित्त आयोग देश की एक संवैधानिक संस्था है। इसका गठन संविधान के अनुच्छेद 280 के अंतगर्त किया जाता है। इसका काम केंद्र और राज्यों की वित्तीय स्थितियों का मूल्यांकन करना, उनके बीच टैक्स के बंटवारे की सिफारिश करना और राज्यों के बीच टैक्स के वितरण की रूपरेखा तय करना है। आयोग की सिफारिशों के आधार पर ही पांच साल तक केंद्र से राज्यों को पैसे मिलते हैं।

कौन हैं, अरविंद पनगढ़िया

कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवं वर्ल्ड लेवल के अर्थशास्त्री पनगढ़िया को पीएम नरेंद्र मोदी ने 2015 में नीति आयोग का पहला उपाध्यक्ष बनाया था। इसके बाद पिछले साल जून में उन्हें 16वें वित्त आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया। पनगढ़िया वर्ल्ड लेवल के अर्थशास्त्री हैं। उन्होंने वित्तीय सुधार के क्षेत्रों में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share