Kaziranga National Park Floods: असम में बाढ़ का तांडव, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 6 गैंडों सहित 137 जंगली की हो मौत

Kaziranga National Park Floods: असम में बाढ़ का तांडव, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 6 गैंडों सहित 137 जंगली की हो मौत

Kaziranga National Park Floods: असम में आई भयानक बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। खबर है कि काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 6 गैंडे समेत 137 जंगली जानवर भी बाढ़ की भेंट चढ़ गए। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की क्षेत्र निदेशक सोनाली घोष ने बताया कि बाढ़ के पानी में डूबने से 104 पाढ़ा (भारतीय हिरण), 6 गैंडे, 2 साम्भर हिरण और वाहन की चपेट में आने से 2 पाढ़ा की मौत हुई है। एक ऊदबिलाव और 22 जानवर की देखभाल के दौरान जान चली गई।

99 जानवरों को बचाने में मिली सफलता

घोष ने बताया कि अब तक उद्यान की ओर से 2 गैंडे, 2 हाथी, 84 पाढ़ा, 3 स्वैम्प हिरण, 2 साम्भर हिरण सहित 99 जानवरों को बचाया गया है। बाढ़ की वजह से उद्यान पार्क के 233 शिविरों में से 70 वन शिविर अभी भी पानी में डूबे हुए हैं। उद्यान कर्मियों की ओर से बचाव पर काम किया जा रहा है। बता दें, बाढ़ से बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है और पशुधन की हानि हुई है।

बाढ़ से हो चुकी है अब तक 72 की मौत

भारी बारिश के कारण असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर है। सोमवार को 6 अन्य लोगों की मौत हुई और 8 जुलाई, 2024 तक कुल मौतों का आंकड़ा 72 पहुंच गया। राज्य में 28 जिलों के 27.74 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ का सबसे अधिक असर ग्वालपाड़ा, नागांव, डिब्रूगढ़, सोनितपुर, लखीमपुर, जोरहाट, करीमगंज, तिनसुकिया आदि में है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को यहां के राहत शिविरों का दौरा किया था।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share