Nithari Kand SC News: निठारी हत्याकांड: लड़कियों की हत्या कर पकाता था, सुरेंद्र कोली को बरी किए जाने के फैसले को SC से चुनौती, हाईकोर्ट के फैसले का होगा परीक्षण

Nithari Kand SC News: नोएडा: नोएडा का निठारी कांड (Nithari Kand) एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निठारी कांड के मुख्य आरोपी सीरियल किलर सुरेंद्र कोली को बरी कर दिया था. इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. सुप्रीम कोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा सुरेंद्र कोली को बरी किए जाने के फैसले का करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और सीबीआई की ओर से दायर याचिका पर सुरेंद्र कोली को नोटिस जारी किया है.






