MP Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट में राज्यमंत्री बने रामनिवास रावत, लोकसभा चुनाव के दौरान हुए थे भाजपा में शामिल

MP Cabinet Expansion: भोपाल: मध्य प्रदेश डॉ. मोहन यादव कैबिनेट का सोमवार को विस्तार हुआ. लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए वियजपुर के विधायक रामनिवास रावत राज्य मंत्री बने है. आज सुबह रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ली है.
सोमवार सुबह 9 बजे राजभवन में मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के विस्तार हेतु शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने रामनिवास रावत को मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई मंत्री उपस्थित रहे. बात दें डॉ. मोहन यादव कैबिनेट में अब 31 मंत्री हो गए है.






