Anupama Today Episode: एक दूसरे की आंखों में खोए अनुपमा-अनुज, लेकिन हो गया ये बड़ा दुर्घटना…

Anupama Today Episode: एक दूसरे की आंखों में खोए अनुपमा-अनुज, लेकिन हो गया ये बड़ा दुर्घटना…

Anupama 4 July 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, वनराज जबरदस्त ड्रामे के साथ टीटू का सच सबके सामने रख देता है। टीटू भी सबको अपनी सच्चाई बता देता है, जिसके बाद डिंपी खुद को कमरे में बंद कर लेती है लेकिन आखिर में सब ठीक होता है और डिंपी सोच समझकर टीटू से शादी करने का फैसला लेती है, जो वनराज को कबूल नहीं होता। इसी वजह से वह भड़क जाता है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, वनराज डिंपी की शादी के लिए राजी नहीं होगा और अपने रूम में चला जाता है। अनुपमा वनराज के बिना ही टीटू और डिंपी की शादी करवा देती है। इस दौरान अनुज और अनुपमा अपनी शादी का दिन याद करते हैं। अनुज मन ही मन सोचता है कि उसकी और अनुपमा की कहानी कब पूरी होगी। शो में आगे दिखाया जायेगा कि शाह हाउस में टीटू का खुले दिल के साथ स्वागत होगा। दोनों का अनुपमा गृह प्रवेश करवाती है और फिर अनुपमा दोनों के शादी और रिश्ते का ज्ञान देती है। डिंपी और टीटू केक कट करते हैं तब अनुज अनुपमा को अपने हाथ से केक खिलाने आगे बढ़ता है। इसके बाद टीटू की मां चली जाती है।

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, अनुपमा टीटू और डिंपी को वनराज के रूम के बाहर लेकर जाती है और उसे समझती है लेकिन वनराज शांत नहीं होता और टीटू डिंपी को माफ नही करता। इसके बाद टीटू डिंपी की शादी की रस्में होती हैं जिसमें सभी लोग काफी मस्ती करते हैं। इस मजाक मस्ती में अनुज बार बार अनुपमा को बात करने का हिंट देता है। इस दौरान अनुज अनुपमा को साड़ी जलने से भी बचा लेता है। तब अनुपमा और अनुज एक दूसरे की आंखों में खो जाते हैं। ये सब कुछ आध्या नोटिस करती है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share