Sahara India ED Raid: लखनऊ में सहारा इंडिया के ठिकानों पर ईडी का छापा, कर्मचारियों के फोन जब्त, 100 अधिकारी कर रहे जांच

Sahara India ED Raid: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. आज ईडी की टीम ने सहारा इंडिया के ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी की कोलकाता यूनिट छापेमारी कर रही है. लखनऊ कार्यालय के अधिकारी भी मौजूद हैं. ईडी की टीम कोलकाता चिटफंड घोटाला मामले के जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक़, आज यानी बुधवार सुबह ईडी के करीब 100 अधिकारी के कपूरथला स्थित सहारा इंडिया के हेड ऑफिस पहुंची. टीम ने सभी कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं. सहारा ऑफिस को पूरी तरह सील कर दिया गया है. सभी के आने जाने पर रोक लगा दी गयी है. ईडी की टीम कोलकाता की चिट फंड कंपनी में हुए कथित घोटाले से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है.






