Chhattisgarh Education News: डीपीआई ने जारी की किताबों की सूची: CG में 10वीं और 12वीं में केवल इन्हीं किताबों की होगी पढ़ाई, देखें पूरी सूची

Chhattisgarh Education News: रायपुर। लोक शिक्ष संचालनालय (डीपीआई) ने राज्य के स्कूलों में पढ़ाई के दौरान कोर्स में एक रुपता रखने के लिए 10वीं और 12वीं में पढ़ाई जाने वाली किताबों सूची जारी की है। इससे बच्चों और पालकों पर अनावश्यक बोझ नहीं पड़ेगा। देखें डीपीआई की लिस्ट