Anupama Today Episode: अपनी जिंदगी से श्रुति को बेदखल करेगा अनुज, अनुपमा को फिर बनाएगा राजकुमारी…

Anupama 27 June 2024 Episode: मुंबई। हिंदी टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि, अनुपमा श्रुति का सच यशदीप को बताती है लेकिन अनजाने में सब कुछ अनुज भी सुन लेता है और उसके पैरों तले जमीन निकल गई। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, अनुज श्रुति का सच जानते ही भड़क जाता है। अनुपमा उसे शांत करने की कोशिश करती है लेकिन वो नहीं होता और सीधा श्रुति पर चिल्लाते हुए बोलता है कि तुमने अनुपमा के साथ ऐसा क्यों किया। वह चिल्लाते हुए बोलता है कि अनुपमा ने इतना कुछ किया लेकिन तुमने उसके खिलाफ साजिश रची। तुमने मिस स्मिथ के साथ मिल कर अनुपमा की शिकायत फूड डिपार्टमेंट में की। ये सब सुनकर श्रुति अपने मन का जहर बाहर निकालती है। श्रुति बोलती है कि उसने जलन में आकर ये सब कुछ किया। अनुपमा और अनुज को फिर एक नहीं होने देना चाहती थी। ये सब बातें अनुज को बहाने लगते हैं और वह श्रुति से अपनी शादी तोड़ने का एलान करता है। अनुज को आध्या और अनुपमा ऐसा ना करने के लिए कहते हैं लेकिन अनुज नहीं मानता और रिश्ता तोड़ देता है।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, अनुज का फैसला सुनते ही श्रुति टूट जाती है और बोलती है कि सबको गलती की माफी मिलती है लेकिन मुझे माफी नहीं मिलेगी। श्रुति अनुपमा से एक सवाल करती है। वह पूछती है कि क्या तुम अनुज से प्यार करती हो? ये सुन कर अनुपमा हैरान रह जाती है और जवाब नहीं देती। तब श्रुति आध्या के सर पर हाथ रखवा कर पूछती है। इस दौरान अनुपमा भी चिल्ला कर बोलती है कि वह अनुज से प्यार करती है लेकिन वह आगे बढ़ चुकी है और दोनों के बीच नहीं आना चाहती। अनुपमा बोलती है कि आध्या श्रुति और अनुज के साथ रहना चाहती है और ऐसा ही होगा।