NEET PG 2024 Postponed: कल होने वाली नीट पीजी एग्जाम कैंसिल, पेपर लीक बवाल के बाद परीक्षा के 11 घंटे पहले परीक्षा स्थगित

NEET PG 2024 Postponed: कल होने वाली नीट पीजी एग्जाम कैंसिल, पेपर लीक बवाल के बाद परीक्षा के 11 घंटे पहले परीक्षा स्थगित

NEET PG 2024 Postponed: कल होने वाली नीट पीजी एग्जाम कैंसिल कर दी गई है। पेपर लिक बवाल के बाद यह फैसला किया गया है। परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है। जल्दी इसकी घोषणा की जाएगी।

ज्ञातव्य है कि नीट यूजी इंट्रेंस एग्जाम के पेपर लिक पर देश भर में बड़ा बवाल मचा हुआ है। केंद्र सरकार ने पेपर लिक की घटनाओं के चलते राष्ट्रीय परीक्षा कानून भी लागू कर दिया है। एनटीए के महानिदेशक आईएएस सुबोध सिंह को भी आज हटाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज इसकी जानकारी दी है। मंत्रालय के अनुसार, परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। दरअसल, यह अहम फैसले नीट यूजी परीक्षा रद्द होने को लेकर चल रहे विवाद के बीच लिया गया है।

कल सुबह 9 बजे से नीट पीजी एंट्रेंस एग्जाम होने थे और ठीक 11 घंटे पहले 10 बजकर 11 मिनट में इसकी घोषणा की गई।

नीट–पीजी प्रवेश परीक्षा से एक दिन पहले यानी 21 जून को CSIR-UGC-NET की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कराया जाता है। ये परीक्षा 25 से 27 जून के बीच होने वाली थी परीक्षा स्थगित करने की वजह संसाधनों की कमी बताई गई थी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share