Haryana Roadways Accident: दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस और कार के बीच भीषण टक्कर, शादी से लौट रहे 5 युवकों की मौत

Haryana Roadways Accident: हरियाणा के रेवाड़ी में बुधवार सुबह एक रोडवेज बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हुई है। हादसा रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड स्थित सीहा गांव के पास हुआ है। सभी मृतक चरखी दादरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे कितना जबरदस्त था, इसकी पुष्टि हादसे के बाद सामने आए वीडियो से हुई है, जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रही है। सभी कार सवार लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया।
शादी से लौट रहा था परिवार
दैनिक भास्कर के मुताबिक, बलेनो कार में सवार होकर 5 लोग मंगलवार को धारूहेड़ा कस्बे के पास ततारपुर गांव में एक शादी में शामिल होने गए थे। बुधवार सुबह वे चरखी दादरी लौट रहे थे, तभी रास्ते में सामने से आ रही रोडवेज बस से उनकी टक्कर हो गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसी तरह लोगों को कार से बाहर निकाला। उनको ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, लेकिन देर हो चुकी थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के बाद कार और बस का अगला हिस्सा आपस में चिपक गए थे, जिनको अलग करने के लिए JCB की मदद ली गई। पुलिस का कहना है कि हादसे में जान गंवाने वालों में सभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस रोडवेज के बस चालक से भी पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।