Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: रंगे हाथ पकड़ेगी रीवा-ईशान को इस हालत में सवि, उड़ेंगी खानदान की धज्जियां…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: रंगे हाथ पकड़ेगी रीवा-ईशान को इस हालत में सवि, उड़ेंगी खानदान की धज्जियां…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: मुंबई। छोटे पर्दे का मोस्ट पॉपुलर सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता। इस शो में दिखाए जा रहे भोसले हाउस में कुछ न कुछ होता रहता है। सुरेखा सावी से बोलती हैं कि हमने तुम्हारे साथ जो कुछ भी किया हैं, उसके लिए तुम्हें हमारा आभारी होना चाहिए। सावी बोलती हैं कि में आपकी हमेशा आभारी हूं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप लोग मेरा अपमान करें और में चुपचाप सब कुछ सहन करूं। सावी सुरेखा से बोलती हैं कि में जब तक यहां हूं, हम दोनों को एक दूसरे को सहना पड़ेगा तो सुरेखा उससे पूछती हैं कि तुम्हारे कहने का क्या मतलब है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…

आज की एपिसोड में आप देखेंगे कि, ईशान भी रीवा को अपनी खास दोस्त बताता है। घर पर ईशान और सवि सुरेखा के गुस्से का सामना करते हैं। वहीं धुर्वा भी सवि की नौकरी पर ताना मारती है। इसी बीच सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में एक बड़ा बदलाव आने वाला है। सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में आप देखेंगे, सुरेखा सवि को घर से बाहर निकालने के लिए दिमाग का इस्तेमाल करेगी।

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि, सुरेखा सवि को घर से बाहर निकालने के लिए दिमाग का इस्तेमाल करेगी। इसी बीच रीवा भोसले हाउस पहुंच जाएगी। रीवा बंद कमरे में ईशान से बात करेगी। रीवा ईशान को बताएगी कि उसके परिवार को लेकर कुछ फर्ज हैं। ईशान और सवि दोनों ही पूजा में बैठने के लिए राजी हो जाएंगे। हालांकि सवि रीवा और ईशान को बंद कमरे में साथ देख लेगी। ईशान को किसी और के साथ देखकर सवि का दिल जलने लगेगा। सवि को एहसास होगा कि वो ईशान के लिए केवल एक बोझ है। वहीं ईशान और सवि पूजा में हिस्सा लेंगे। रीवा भी पूजा में ईशान को साथ बैठने वाली है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share