CG EOW News: EOW में बड़ी सर्जरी, DIG प्रखर पाण्डेय और SP पंकज चंद्रा समेत 32 अफसरों की सेवाएं पीएचक्यू को लौटाई गई, इन अफसरों की हुई पोस्टिंग, देखिए आदेश

CG EOW News रायपुर। राज्य सरकार ने ईओडब्लू में बडा उलटफेर करते हुए डीआईजी प्रखर पाण्डेय, एसपी पंकज चंद्रा समेत 30 अफसरों को वापिस बुलाते हुए उनकी सेवाएं पीएचक्यू को सौंप दी है। उनके बदले में इन दो आईपीएस, राज्य पुलिस सेवा के आठ अधिकारियो और 15 इंस्पेक्टरों की प्रतिनियुक्ति पर ईओडब्लू में पोस्टिंग की है। देखिए सरकार का आदेश…


वहीँ, EOW/ACB में पदस्थ अधिकारियों को वापस पीएचक्यू बुला लिया गया है, नीचे देखें आदेश…

