Himachal Politics: कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द, पार्टी व्हिप उल्लंघन पर स्पीकर ने सुनाया फैसला

Himachal Politics: कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द, पार्टी व्हिप उल्लंघन पर स्पीकर ने सुनाया फैसला

Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की विधानसभा स्पीकर ने कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी है। स्पीकर ने दल-बदल विरोधी कानून के प्रावधानों का हवाला देते हुए बागी विधायकों को तत्काल प्रभाव से अयोग्य घोषित कर दिया है। दूसरी ओर, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने अपने इस्तीफे पर नया बयान दिया है। सिंह ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा वापस नहीं लिया है और अंतिम फैसला लेना अभी बाकी है।

स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा, “विधायकों ने चुनाव तो कांग्रेस पार्टी से लड़ा, लेकिन पार्टी व्हिप का उल्लंघन किया और वोट नहीं दिया। मैंने सभी पक्षों को सुना। सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के पिछले फैसलों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है। 30 पन्नों का फैसला है। बजट सत्र के व्हिप के आधार पर फैसला लिया गया है। राज्यसभा चुनाव का व्हिप इस फैसले का पार्ट नहीं है।”

कांग्रेस के 6 बागी विधायकों के नाम

  1. – सुधीर शर्मा, धर्मशाला
  2. – राजेंद्र राणा, सुजानपुर
  3. – रवि ठाकुर, लाहौल स्पीति
  4. – देवेंद्र भुट्टो, कुटलैहड़
  5. – चेतन्य शर्मा, गगरेट
  6. – इंद्र लखनपाल, बड़सर

मीडिया से बातचीत में हिमाचल प्रदेश के स्पीकर कुलदीप पठानिया ने कहा कि तीन पेज का एक डिटेल ऑर्डर जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि एंटी डिफेक्शन लॉ के 10 शेड्यूल के तहत मैंने यह फैसला एक ट्रिब्युल के जज की तरह सुनाया है। इस दौरान रजिस्ट्रार भी प्रमुख रूप से मौजूद थे। स्पीकर ने कहा कि 6 माननीय सदस्यों ने चुनाव कांग्रेस पार्टी की ओर लड़ा था इनके खिलाफ एंटी डिफेक्शन लॉ की पीटीशन दायर की गई थी। यह याचिका संसदीय मंत्री की ओर से दायर की गई थी।

हालांकि सभी बागियों को सुनवाई का मौका भी दिया गया था। 6 बजे तक सुनवाई हुई और रिकॉर्ड पेश होने के बाद विरोधी वकील ने और समय की मांग की, लेकिन स्पीकर कुलदीप पठानिया ने कहा कि यह मामला पब्लिक डोमेन में है। स्पीकर ने कहा कि विधायकों के लिए व्हीप भी जारी किया गया वह सदन में मौजूद नहीं हुए। बजट सत्र में इनकी मौजूदगी नदारद रही।

क्या है मामला

बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों ने बीजेपी के उम्मीदवार को वोट किया था। इन बागी विधायकों में धर्मशाला से एमएलए सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजिंदर राणा, ऊना गगरेट से चैतन्य शर्मा, कुटलेहड़ के देवेंद्र कुमार भुट्टो, हमीरपुर के बड़सर से इंद्र दत्त और लाहौल स्पीति के रवि ठाकुर प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन्हीं 6 विधायकों की अब विधायकी को रद्द किया गया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share