Bharat Ratna For Tara Singh: सुखबीर बादल ने मास्टर तारा सिंह के लिए भारत रत्न की मांग की

Bharat Ratna For Tara Singh: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रतिष्ठित दिग्गज मास्टर तारा सिंह को भारत रत्न देने का आग्रह किया।
बादल ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा, “यह एक ऐसा सम्मान है जिसकी काफी समय से प्रतीक्षा थी। अब समय आ गया है कि इस गलती को सुधारा जाए और मास्टर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान देकर उनके कर्ज़ को स्वीकारा जाये।”
बादल ने सिंह के “हमारी स्वतंत्रता के लिए तथा वर्तमान पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सहित पश्चिमी पंजाब को भारत में बनाए रखने में योगदान को अद्वितीय और निर्णायक बताया”।
उन्होंने कहा, “इस भौगोलिक पुल के बिना, कश्मीर भी हमारे पश्चिमी पड़ोसियों के लालच का शिकार हो सकता था।” बादल ने कहा, “अगर कोई भारतीय है जो वास्तव में भारत रत्न कहलाने का हकदार है, तो वह मास्टर तारा सिंह हैं।”