स्वर्णिम देव भूमि परिषद के प्रबुद्ध नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजन में पहुंचे मुख्यमंत्री

स्वर्णिम देव भूमि परिषद के प्रबुद्ध नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजन में पहुंचे मुख्यमंत्री

आज स्वर्णिम देव भूमि परिषद की ओर से प्रबुद्ध नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे| अभिनन्दन समारोह में व्यापार मंडल उत्तरांचल पंजाबी महासभा वैश्य महासभा सिंह सभा गुरुद्वारा रेस कोर्स गढ़वाल भात मंडल कुरमांचल परिषद एवं शहर के प्रतिष्ठित विद्वत जन डाक्टर आदि जेष्ठ नागरिकों ने अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश देश का वो पहला प्रदेश है जिसमें समान नागरिक संहिता जैसा बिल पास कर इतिहास बनाने का कार्य किया है प्रदेश के लिए बहुत गर्व की बात है समान नागरोइक सहिंतालांडे समय के बाद उत्तराखंड में पारित हुआ है और इसका चुनाव से पूर्व संकल्प लिया था कि नई सरकार आने पर सबसे पहले निर्णय ucc पर होगा और वही हमने अपनी कैबिनेट में रखा उत्तराखंड की जनता ने दुबारा सरकार बनाइए पहली कैबिनेट में कमेटी बनाई लगभग 20 माह के लंबे अंतराल के बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश करी और आज प्रदेश में समान नागरिक संहिता का बिल विधानसभा में पास हो गया देव भूमि उत्तराखंड की जनता का आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहा है और आगे भी रहेगा देव भूमि में निवास करने वाले सभी जाति धर्म समुदायों के लोग रहते हैं इस बिल में सभी लोगों का ध्यान रखते हुए सबके लिए एक समान कानून होना चाहिए उसी दिशा में यह कार्य किया गया है उत्तराखंड की माताओं बहनों के लिए यह कानून एक नजीर पेस करेगा समाज की विभिन्न कुरीतियों को समाप्त करने का यह बिल है हमारी बहनें समाज वह प्रदेश में सुरक्षित रहें उस दिशा में उठाया गया कदम है देव भूमि उत्तराखंड वैसे भी देवी देवताओं का राज्य है देवी देवताओं के आशीर्वाद का यह परिणाम है।
मुख्यमंत्री – जो हम कहते हैं वह तो करते ही हैं और जो नहीं कहते हैं उसे भी करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष भाजपा सिद्धार्थ अग्रवाल ने किया जो कि इस कार्यक्रम के सह-संयोजक भी थे। मंच पर राजपुर विधानसभा के विधायक खजान दास अनिल गोयल विपिन नागलिया रोशन धस्माना विनय रोहिला राकेश ओबरॉय पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा डॉ महेश कुडियाल, डॉ दत्ता स्वराज विद्वान मधु भट्ट पदम सिंह थापा श्याम सुंदर गोयल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा एवं अन्य गण मान्य अतिथिगण उपस्थित थे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share