अंकिता हत्याकांड में अजय कुमार को बचाने का आरोप, महिला कांग्रेस ने फूंका सीएम का पुतला

अंकिता हत्याकांड में अजय कुमार को बचाने का आरोप, महिला कांग्रेस ने फूंका सीएम का पुतला

महिला कांग्रेस कार्यकत्री द्वारा बुधवार को अल्मोड़ा मालरोड स्थित चौघानपाटा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अंकिता हत्याकांड में अजय कुमार भाजपा संगठन मंत्री का नाम सामने आ रहा है जिसका जिक्र अंकिता के पिता ने पुलिस को लिख कर दिया है।

कांग्रेस नेत्रियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार भाजपा संगठन मंत्री नेता को बचाने की कोशिश कर रही है। जबकि सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा सिर्फ भाषणों में ही नजर आ रहा है। हकिकत में प्रदेश में महिला सुरक्षा एक बड़ा सवाल बनकर रह गई है।

उन्होंने कहा कि मामले में अंकिता के पिता ने जिस आरएसएस नेताव वीआईपी का नाम लिया है। उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इस मौके पर कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट,जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस दीपा साह, यूथ जिलाध्यक्ष दीपक कुमार,आनंदी पांडे, जया जोशी, निर्मला काण्डपाल, किरन आर्या, धीरा तिवारी, प्रिति बिष्ट, लता तिवारी, तारा तिवारी, लीला जोशी, पितांबर पांडे, अख्तर हुसैन, वैभव पांडे, कमन खान, शरद चंद्र साह, किशन लाल, अरविंद रौतेला, एनडी पांडे, विक्रम बिष्ट, मोहन सिंह देवली, वीरेंद्र सिंह, पवन मेहरा, रोहित रौतेला, विनोद वैष्णव, मनोज सनवाल, फैमिना खान, ललित सतवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share