त्रिकोणीय ब्लाइंड क्रिकेट सीरीज में उत्तराखंड उपविजेता, नागेश ट्राफी के लिए तैयारी

त्रिकोणीय ब्लाइंड क्रिकेट सीरीज में उत्तराखंड उपविजेता, नागेश ट्राफी के लिए तैयारी

लुधियाना पंजाब में आयोजित ब्लाइंड त्रिकोणीय सीरीज में उत्तराखंड के टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | यह सीरीज पंजाब दिल्ली और उत्तराखंड के टीमों के बीच आयजित हुआ हुआ | यह त्रिकोणीय सीरीज पंजाब के क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड बोर्ड ने आगामी नागेश ट्रॉफी  ध्यान में रखकर कराई गई थी।

उत्तराखंड से CAB-UK के महासचिव अमनदीप आर्य ने टीम को भेजा था और अपने अनुभवों से टीम को आगे लाने के लिए प्रयासरत हैं। दीपक सिंह रावत की कप्तानी में टीम उत्तराखंड में 10 खिलाड़ी राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून से हैं

उत्तराखंड की टीम पूरे साल अपनी ट्रेनिंग देहरादून के 116 राजपुर स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में करती है।ज्यादातर खिलाड़ी आदर्श विद्यालय के छात्र या फिर संस्थान के ही डिपार्टमेंट ऑफ स्पेशल एजुकेशन एंड रिसर्च के होते हैं।संस्थान पैरास्पोर्ट्स में राज्य और देश को हमेशा से ही अच्छे खिलाड़ी देकर अपना योगदान देता आ रहा है। संस्थान की सुविधाएं और छात्र छात्राओं का चहुमुखी विकास इन्हें इस तरह के अवसर प्रदान करता रहता है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share