उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में बागेश्वर का सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में बागेश्वर का सरकारी शिक्षक गिरफ्तार

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने हाकम सिंह के जुड़े एक और सरकारी शिक्षक को बागेश्वर से गिरफ्तार किया है। वह अपने क्षेत्र के अभ्यर्थियों को बिजनौर के धामपुर ले गया था। उनको प्रश्नों के उत्तर याद कराकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया था। पेपर लीक में यह 22वीं गिरफ्तारी है।

आयोग ने स्नातक स्तरीय परीक्षा पिछले साल दिसंबर में कराई थी। धांधली की शिकायतों पर बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई। इसके बाद से ही एसटीएफ कड़ियां जोड़कर लगातार गिरफ्तारियां कर रही है। रविवार को एसटीएफ ने बागेश्वर के एक सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चांदी खेत, गनाई चौखुटिया, जिला अल्मोड़ा निवासी आरोपी शिक्षक जगदीश गोस्वामी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना, कांडा, बागेश्वर में नियुक्त है। वह मुख्य आरोपी हाकम सिंह के संपर्क में था। एसएसपी ने बताया कि अभ्यर्थियों के बयान, इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ के बाद शिक्षक की गिरफ्तारी की गई।

 

19 अगस्त से ही स्कूल नहीं आया आरोपी शिक्षक

पेपर लीक मामले में गिरफ्तार शिक्षक जगदीश गोस्वामी कांडा तहसील के राजकीय हाईस्कूल मलसूना में चार साल से शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है। आरोपी बिना अवकाश लिए 19 अगस्त से विद्यालय नहीं आया था। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरस्वती ने बताया कि आरोपी शिक्षक विद्यालय में पीटीआई के पद पर तैनात है। प्रधानाध्यापिका के अनुसार शिक्षक का आचरण विद्यालय में सामान्य था।

स्कूल में उपस्थिति रहती थी। उन्होंने बताया कि शिक्षक 19 अगस्त से विद्यालय नहीं आया है। अवकाश भी नहीं ले रखा है। मालूम हुआहै कि आरोपी शिक्षक ठाटबाट से रहता था। क्षेत्र के लोग शिक्षक के पेपर लीक प्रकरण में संलिप्त होने से सकते में हैं। प्रकरण की कांडा क्षेत्र के साथ ही संपूर्ण जिले में चर्चा है। शिक्षक मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया के चांदीखेत का निवासी बताया जा रहा है।

पेपर लीक मामले के आरोपी शिक्षक की पुलिस से गिरफ्तारी की रिपोर्ट मिलने के बाद निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शिक्षक की गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।
– गजेंद्र सिंह सौन, सीईओ बागेश्वर

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share