उत्तराखंड : प्रदेश में तीन दिनों में 100 के पार कोरोना के नये मामले , जानिए खबर

कोरोना के इस तीसरी लहर में अब तक 87746 मरीज हुए है ठीक
इस कोरोना लहर में संक्रमण से अब तक 269 लोगो की मौत भी हुई
आज 42 नए मामले मिले
देहरादून | उत्तराखंड में 08 मार्च 2022 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी 2022 से कोरोना मरीजो की संख्या हुई 91694 आज 42 नए मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में कोई भी मौत नही हुई है | आज 42 मरीज ठीक हुए है | आज देहरादून में सबसे अधिक 14 तो वही अधिक संख्या में हरिद्वार में 07 मामले मिले है |






