कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ा, 1,206 कोरोना संक्रमितों की गई जान

कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ा, 1,206 कोरोना संक्रमितों की गई जान

नई दिल्ली,  देश में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा पिछले दिनों 1000 से कम दर्ज किया जा रहा था लेकिन आज एक बार फिर 1206 नई मौतें हुई हैं और 42,766 नए संक्रमितों की पहचान की गई है। इसके बाद अब तक भारत में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,07,95,716 हो गया है और मृतकों की संख्या 4,07,145 हो गई है। ये आंकड़े शनिवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किया गया। मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण से अब तक कुल स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 2,99,33,538 है जिसमें से 45,254 लोग पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हुए हैं।

सक्रिय मामले अभी 5 लाख से कम दर्ज किए जा रहे हैं। देश भर में अभी 4,55,033 संक्रमितों का इलाज जारी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में शुक्रवार तक कुल 42,90,41,970 सैंपल टेस्ट किए जात गए जिसमें से केवल कल 19,55,225 सैंपल की टेस्टिंग हुई।

बता दें कि आज लगातार 32वां दिन है जब देश में एक लाख से कम नए मामले आए हैं। मंत्रालय ने बताया कि 16 जनवरी से देश में जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक  37,21,96,268 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें से 30,55,802 लोगों को पिछले 24 घंटों के दौरान वैक्सीन की खुराक दी गई।

6 जुलाई को भारत में  553 मौतें कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी जो 6 अप्रैल के बाद सबसे कम थीं। 23 मई को भारत में 24 घंटे के दौरान 4,454 संक्रमितों की मौत हो गई थी। उस वक्त देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मार्च  2020 में भारत में पहली मौत हुई थी। बता दें कि 2019 के अंत में चीन के वुहान शहर में संक्रमण के पहले मामले की आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई थी जिसके दो-तीन माह के भीतर ही यह पूरी दुनिया में फैल गया और 11 मार्च 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी करार दे दिया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share