देश में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, पांच महीने बाद एक दिन में आए 50 हजार से अधिक केस

देश में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, पांच महीने बाद एक दिन में आए 50 हजार से अधिक केस

नई दिल्ली, देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से बेकाबू हो गई है। देश में एक बार फिर से पांच महीने के बाद एक दिन में 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। पिछली बार अक्टूबर,2020 में देश में एक दिन में 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 53,364 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 251 लोगों की मौत हो गई है। पिछली बार एक दिन में 50 हजार से अधिक मामले 23 अक्टूबर, 2020 को सामने आए थे। उस दिन देश में एक दिन में कोरोना के 54,350 केस आए थे। उसके बाद आज एक दिन में 50 हजार नए मामले आए हैं।

गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसग़़ढ और चंडीग़़ढ में मामले ब़़ढ रहे हैं जो गंभीर चिंता का विषय है। दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कुछ जगहों पर कोरोना वायरस का नया वैरिएंट पाया गया है। देश में कुल तीन फीसद सक्रिय मामले हैं और इनमें से ज्यादातर महाराष्ट्र के नौ और कर्नाटक के एक जिले में सीमित हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 1 करोड़ 17 लाख 87 हजार 534 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 12 लाख 31 हजार 650 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना के सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 3 लाख 95 हजार 192 हो गए हैं। देश में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 60 हजार 692 लोगों की मौत हो चुकी है।

एक्टिव दर बढ़ी

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 26,735 एक्टिव केस बढ़े हैं। इससे एक्टिव दर बढ़कर 3.35% हो गई है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 26,490 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे रिकवरी दर बढ़कर 95.28% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.36% है।

अब तक 23.75 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट

देश में कोरोना की जांच का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक 23.75 करोड़ से ज्यादा कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 22 मार्च, 2021 तक 23,75,03,882 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 10,65,021 टेस्ट एक दिन में किए गए हैं।

5.31 करोड़ से अधिक टीकाकरण

इस बीच देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 5 करोड़ 31 लाख 45 हजार 709 लोगों को टीका लगाया चुका है। इसमें से 23,03,305 टीकाकरण बीते एक दिन में किया गया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share