देहरादून में एक घंटा बाजार पर होगा भारी जाम, जानें रुट प्लान और तब निकलें घर से

देहरादून में एक घंटा बाजार पर होगा भारी जाम, जानें रुट प्लान और तब निकलें घर से

संवाददाता, देहरादून। भाजपा महानगर की ओर से सोमवार को (आज) निकाली जा रही बाइक रैली के चलते शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात बाधित हो सकता है। इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। बाइक रैली साढ़े 11 बजे परेड ग्राउंड भाजपा महानगर कार्यालय से शुरू होकर कनक चौक, ओरिएंट चौक, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक, प्रिंस चौक, रेसकोर्स चौक, सीएमआइ चौक, आराघर चौक, सब्जी मंडी धर्मपुर-फव्वारा चौक होते हुए बलवीर रोड भाजपा प्रदेश कार्यालय पर साढ़े 12 बजे समाप्त होगी।

रैली के परेड ग्राउंड से शुरू होने से पूर्व प्रमुख चौराहों व तिराहों पर तैनात पुलिस कॢमयों की ओर से कुछ समय के लिए यातायात को रोका व डायवर्ट किया जाएगा। लैंसडौन चौक पर यातायात का दबाव होने की स्थिति में दर्शनलाल चौक व बुद्धा चौक से संपूर्ण यातायात को घंटाघर व एमकेपी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

विक्रम व मैजिक के लिए ट्रैफिक प्लान

-रूट नंबर तीन पर चलने वाले विक्रम तहसील चौक तक आ सकेंगे, जहां से वाहन दून चौक से एमकेपी चौक होते हुए सीएमआइ, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे। इनके तहसील चौक तक आने का रूट पूर्ववत ही रहेगा।

-रूट नंबर पांच व आठ पर चलने वाले विक्रम वाहन रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे।

-रूट नंबर दो पर चलने वाले विक्रम पंत रोड स्थित विक्रम स्टेंड से संचालित नहीं होंगे। उक्त रोड पर संचालित सभी विक्रम कर्जन रोड से वापस भेजे जाएंगे।

-प्रेमनगर व कौलागढ़ रूट पर चलने वाले विक्रम व मैजिक प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share