सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट, जाने क्या है रेट

सोना-चांदी के भाव में आई गिरावट, जाने क्या है रेट

सोने एवं चांदी के दाम में गुरुवार को भी गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने के दाम में 217 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली। इससे दिल्ली में सोने का रेट (Gold Price) 44,372 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। सिक्योरिटीज के मुताबिक कोविड-19 वैक्सीन से जुड़े अभियान के चलते सेफ हैवेन समझे जाने वाले सोने की डिमांड घटी है। इस वजह से इसकी मांग में कमी आई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक इससे पिछले सत्र में सोने का मूल्य 44,589 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

दिल्ली में चांदी की कीमत

राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की की कीमत 1,217 रुपये की टूट के साथ 66,598 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”दिल्ली में 24 कैरेट सोने के मूल्य में 217 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। यह रुपये के मूल्य में गिरावट के बावजूद कॉमेक्स पर रात के सत्र में आई गिरावट को दिखाता है।”

इसी बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे कमजोर होकर ट्रेंड कर रहा था।

पटेल ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी बॉन्ड से आय में वृद्धि के बीच सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन लाए जाने के बाद जोखिम वाले इंस्ट्रुमेंट में निवेश को लेकर धारणा मजबूत हुई है और इससे सेफ हैवेन समझे जाने वाले सोने की डिमांड में कमी आई है।

वैश्विक बाजार में सोने-चांदी की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का मूल्य बढ़त के साथ 1,717 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। चांदी की कीमत 26.09 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

सोने का वायदा भाव (Gold Futures Price)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 05:44 बजे अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का भाव 142 रुपये यानी 0.32 फीसद की गिरावट के साथ 44,806 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। जून, 2021 अनुबंध वाले सोने का भाव 117 रुपये यानी 0.26 फीसद की टूट के साथ 44,995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

MCX पर शाम 05:50 बजे मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 700 रुपये यानी 1.03 फीसद की टूट के साथ 67,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। जुलाई, 2021 में अनुबंध वाली चांदी की कीमत 593 रुपये यानी 0.86 फीसद की गिरावट के साथ 68,427 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share