आज शाम डिस्कवरी पर उत्तराखंड के एडवेंचर टूरिज्म से रूबरू होगी दुनिया

आज शाम डिस्कवरी पर उत्तराखंड के एडवेंचर टूरिज्म से रूबरू होगी दुनिया

संवाददाता, देहरादून : डिस्कवरी चैनल पर उत्तराखंड का एडवेंचर टूरिज्म  दुनियाभर में प्रसारित होगा। देशी-विदेशी पर्यटकों को तीर्थाटन से इतर उत्तराखंड के रोमांचक वातावरण से रूबरू कराने के लिए डिस्कवरी चैनल ने डॉक्यूमेंट्री तैयार की है। जिसमें उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने भी सहयोग लिया गया है। आज शाम सात बजे डिस्कवरी पर फिल्म का प्रसारण किया जाएगा।

हेल्थ एंड वेलनेस व एडवेंचर टूरिज्म विषय पर बनी इस डॉक्यूमेंट्री का नाम ‘एक्सप्लोर उत्तराखंड ‘ है। फिल्म में साहसिक खेलों के रोमांच को दर्शाया गया है। इसके साथ ही इस खास कार्यक्रम में दर्शकों को उत्तराखंड की सुंदरता के साथ आश्चर्यजनक दृश्यों को देखने का मौका मिलेगा। डिस्कवरी के अलावा यह डॉक्यूमेंटी टीएलसी चैनल, डी तमिल व टर्बो आइएनडी पर रात आठ बजे प्रसारित की जाएगी। वहीं, योगा व वेलनेस पर बनी एक अन्य डॉक्यूमेंट्री रविवार को शाम सात बजे से प्रसारित की जाएगी।  27 और 28 फरवरी को इन चैनलों पर डॉक्यूमेंट्री का पुन: प्रसारण किया जाएगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड के आॢथक विकास के लिए पर्यटन क्षेत्र को मजबूत बनाना जरूरी है। यहां चारधाम समेत हरिद्वार, हेमकुंड जैसे कई धर्मस्थल हैं। ऐसे में डिस्कवरी चैनल के खास कार्यक्रम से देश-विदेश के लोग उत्तराखंड की सुंदरता से रूबरू हो सकेंगे।

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि हमारा प्रयास उत्तराखंड के साहसिक खेलों की ओर पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करना है। जिससे वह उत्तराखंड में आकर रोमांच भरे खेलों से आनंदित हो सकें।  डिस्कवरी कम्युनिकेशंस इंडिया की प्रबंध निदेशक दक्षिण एशिया मेघा टाटा ने दो भागों में बनी डॉक्यूमेंट्री के बारे बताते हुए कहा कि यह फिल्म उत्तराखंड राज्य और हिमालयन रेंज की सुंदरता को दर्शाती है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share