सोना हुआ महंगा, तो चांदी में आई गिरावट, जानिए क्या है रेट

सोना हुआ महंगा, तो चांदी में आई गिरावट, जानिए क्या है रेट

घरेलू वायदा बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने के भाव में बढ़ोत्तरी और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर दिसंबर वायदा के सोने की कीमत शुक्रवार सुबह 0.18 फीसद या 90 रुपये की बढ़त के साथ 50,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। इसके अलावा 5 फरवरी, 2021 के सोने की वायदा कीमत इस समय 0.22 फीसद या 112 रुपये की बढ़त के साथ 50,785 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती देखी गई।

घरेलू वायदा बाजार में शुक्रवार सुबह चांदी की कीमतों में गिरावट दिखाई दी। एमसीएक्स पर शुक्रवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर दिसंबर वायदा की चांदी का भाव 219 रुपये की गिरावट के साथ 62,520 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

वैश्विक स्तर पर सोने का भाव

वैश्विक स्तर पर शुक्रवार सुबह सोने की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, शुक्रवार सुबह सोने की वैश्विक वायदा कीमत कॉमेक्स पर 0.20 फीसद या 3.80 डॉलर की बढ़त के साथ 1,877.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी। इसके अलावा सोने की वैश्विक हाजिर कीमत इस समय 0.17 फीसद या 3.14 डॉलर की बढ़ोत्तरी के साथ 1,879.97 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी।

वैश्विक स्तर पर चांदी के भाव

वैश्विक स्तर पर चांदी की वायदा कीमत में बढ़त और हाजिर कीमत में गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार सुबह कॉमेक्स पर दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत 0.08 फीसद या 0.02 डॉलर की बढ़त के साथ 24.33 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी। इसके अलावा इस समय चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत 0.12 फीसद या 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 24.25 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share