किसान की मौत के बाद- कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लगाया आरोप

किसान की मौत के बाद- कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लगाया आरोप

मध्य प्रदेश में भाजपा के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांधाता विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए रविवार को मूंदी में आयोजित जनसभा में एक बुजुर्ग किसान की कथित रूप से दिल का दौरा पड़ने के चलते मौत हो गई। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि किसान की मौत के बाद भी भाजपा नेता मंच से भाषण देते रहे और उनका कोई भी नेता मंच से नीचे नहीं उतरा।

मूंदी पुलिस थाना प्रभारी अंतिम पवार ने बताया कि ग्राम चांदपुर निवासी 70 वर्षीय किसान जीवन सिंह मूंदी में रविवार को आयोजित रैली में गए थे। अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई जिससे वह कुर्सी पर ही गिर गए। उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि किसान जीवन सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जब सिंधिया बाद में मंच पर पहुंचे और उन्होंने किसान की मौत के बारे में जानकारी मिलने पर सभा के दौरान एक मिनट का मौन रखकर जीवन सिंह को श्रद्धांजलि दी। बताया जाता है कि खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार नारायण पटेल के चुनाव प्रचार में यह जनसभा आयोजित की गई थी।

कांग्रेस ने इसे भाजपा का असंवेदनहीन व्यवहार बताया है। कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने हमला बोलते हुए सिंधि‍या और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर किसानों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया। मध्‍य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि ‘भाजपा के कार्यक्रम में किसान की मौत हो गई लेकिन भाजपा नेताओं की बयानबाजी जारी रही। शिवराज जी जनता से नहीं कम से कम भगवान से तो डरिए।’

गौरतलब है कि कांग्रेस सिंधिया और भाजपा में आए उनके समर्थक नेताओं पर गद्दारी जैसे आरोप लगा रही है। सिंधिया कई अवसरों पर इनका जवाब दे चुके हैं लेकिन चुनावी बयार के अंतिम दौर की ओर बढ़ता देख भाजपा और आक्रामक रुख अपना रही है। भाजपा अपनी महिला उम्‍मीदवार इमरती देवी पर दिए गए कमलनाथ के अमर्यादित बयान को लेकर कांग्रेस को घेर रही है। फिलहाल सिंधिया ने मालवा-निमाड़ और सांवेर क्षेत्र में चुनावी सभाओं से मोर्चा संभाला है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share