दबंग 3 बॉक्स ऑफिस: पहले दिन सलमान खान का कहर, जाने कितना हुआ कलेक्शन

दबंग 3 बॉक्स ऑफिस: पहले दिन सलमान खान का कहर, जाने कितना हुआ कलेक्शन

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘दबंग-3’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए जानी जाती हैं और माना जा रहा है कि यह फिल्म भी कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। फिल्म को पहले दिन अच्छी शुरुआत मिली है, लेकिन अनुमान के हिसाब से फिल्म ने थोड़ा कम कलेक्शन किया है।

अभी आधिकारिक आंकड़े आना बाकी हैं, लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन 22-24 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म ओपनिंग डे पर 30 करोड़ का आंकड़ा छू सकती हैं, लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ है। दरअसल, दबंग-3 को देश में CAA कानून को लेकर हो रहे बवाल की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

शुक्रवार को पूरे देश में खासकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था, जिसकी वजह से कमाई पर असर पड़ा है। माना जा रहा है कि सीएए विरोध के चलते फिल्म को 20-25 फीसदी कलेक्शन का नुकसान हुआ है। हालांकि, मेकर्स को अब वीकेंड और आगे आने वाले हॉलीडे वीक से आस है कि फिल्म कलेक्शन में इजाफा कर लेगी।

लेकिन, अगर शनिवार और रविवार को भी प्रदर्शन जारी रहता है तो फिल्म के कलेक्शन पर काफी असर पड़ सकता है। अगर फिल्म रिव्यू की बात करें तो कई लोग इस इंटरटेनिंग फिल्म बता रहे हैं और फिल्म के एक्शन को भी काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग फिल्म से नाखुश दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि फिल्म दबंग फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसमें सई मांजरेकर डेब्यू कर रही हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share