जडेजा के रन आउट होने पर विराट कोहली हुए गुस्सा

जडेजा के रन आउट होने पर विराट कोहली हुए गुस्सा

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 287 रन बनाए थे। जवाब में शिमरोन हेटमायर और शाई होप की शतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 47.5 ओवर में महज 2 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चेन्नई वनडे में जैसे रनआउट दिया गया उसको लेकर विवाद हो गया। 48वें ओवर में एक रन चुराने की कोशिश में रवींद्र जडेजा रोस्टन चेज की थ्रो पर रन आउट हो गए। फील्ड अंपायर ने जडेजा को नॉट आउट करार दिया था। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने रन आउट को लेकर ज्यादा अपील भी नहीं की थी लेकिन जाइंट स्क्रीन पर रिप्ले देखने के बाद उन्होंने थर्ड अंपायर से रिव्यू की मांग की। 21 गेंद पर 21 रन बनाकर खेल रहे जडेजा को थर्ड अंपायर ने आउट दिया जिसपर विराट कोहली को भड़क गए।

कोहली ने मैच के बाद उतारा गुस्सा

मैच खत्म होने के बाद जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो कोहली ने अपनी नाराजगी जाहिर की। कोहली ने कहा “खिलाड़ी ने अंपायर से रन आउट के बारे में पूछा और अंपायर ने इनपर ना कहा। इसको लेकर बात यहीं खत्म हो जानी चाहिए थी। बाहर बैठे लोग फील्डर को नहीं कह सकते और इसके बाद फील्डर अंपायर से ऐसे किसी फैसला का रिव्यू करने नहीं बोल सकते हैं। ऐसा क्रिकेट में होते मैंने कभी नहीं देखा। मुझे नहीं पता नियम कहां है। इस बारे में अंपायर और रेफरी को देखना चाहिए। मैदान के बाहर बैठे लोग फील्ड में खेल रहे लोगों को निर्देश नहीं दे सकते और यही कुछ यहां पर हुआ।”

इस मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर नाकाम रहा जबकि मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर और रिषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जमाया। अय्यर ने 70 जबकि पंत ने 71 रन की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share