पेट्रोल और डीजल के रेट घटे,जानिए कितने है रेट

पेट्रोल और डीजल खरीदने वालों के लिए आज राहत भरी खबर है। पेट्रोल व डीजल आज गुरुवार को सस्ता हो गया है। फेस्टिव सीजन के बीच कीमतों के कम होने से लोगों के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है। आज राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट आई है। अर्थात आपको आज पेट्रोल व डीजल खरीदने के लिए नए घटे हुए दाम चुकाने होंगे। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल और डीजल किस भाव बिक रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल में 5 पैसे की गिरावट आई है, जिससे एक लीटर पेट्रोल का भाव 73.17 रुपये पर आ गया है। वहीं डीजल में 5 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे एक लीटर डीजल का भाव 66.06 रुपये पर आ गया है। कोलकाता की बात करें, तो यहां आज पेट्रोल 5 पैसे की गिरावट के साथ 75.82 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी 5 पैसे की ही गिरावट के साथ 68.42 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

मायानगरी मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल में 5 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है, इससे यहां पेट्रोल 78.78 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, डीजल में भी 5 पैसे की ही गिरावट आने से यह 69.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 5 पैसे की गिरावट के साथ 75.99 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 6 पैसे की गिरावट के साथ 69.77 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

अब दिल्ली से सटे क्षेत्र गुरुग्राम और नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानते हैं। नोएडा में आज पेट्रोल दिल्ली से महंगा 74.81 रुपये प्रति लीटर पर और डी़जल भी दिल्ली से महंगा 66.32 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर गुरुग्राम में आज पेट्रोल 73.01 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 65.32 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share