फोटोग्राफर्स ने दिखाई एकता की मिसाल

फोटोग्राफर्स ने दिखाई एकता की मिसाल

देहरादून– फोटोग्राफर्स ने दिखाई एकता की मिसाल,
कुछ दिन पूर्व देहरादून के एक फोटग्राफर सुभाष चंद (निवासी प्रेमनगर) की सहारनपुर जिले में नगल के समीप कार दुर्खटना में दिनांक 10-3-2019 मृत्यु हो गई थी।

सुभाष जी की एक छोटी सी 6 वर्ष की पुत्री अनन्या है ।देहरादून के सभी फोटोग्राफर ने बच्ची के उज्ज्वल भविष्य के लिए कुछ योगदान एकत्रित किया।

सुभाष की बेटी को देहरादून फोटोग्राफर्स एसोसिएशन द्वारा 2 लाख 83 हज़ार का बच्ची के नाम फिक्स डिपोजिट दिया।

एसोसिएशन की ओर से प्रधान बीरेंद्र सिंह रावत, सचिव अजय कुमार, कोषाध्यक्ष परमीत सिंह उपप्रधान आसिफ असलम खान , मनीष शर्मा,जोगेश खन्ना,अतुल बंसल, गुलज़ार सिंह,सतीश ठाकुर, उमेश दुआ आदि शामिल थे।

एसोसिएशन के प्रधान बीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जल्द ही एसोसिएशन के सभी सदस्यों का दुर्घटना बीमा जिसका मूल्यांकन 2 लाख होगा समिति द्वारा कराया जायेगा……..

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share