जैन मिलन महिला एकता द्वारा धार्मिक प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं को मेडल से पुरस्कृत किया

जैन मिलन महिला एकता द्वारा धार्मिक प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं को मेडल से पुरस्कृत किया

देहरादून–जैन मिलन महिला एकता देहरादून के तत्वाधान में क्षेत्र संख्या 14 की एक शाखा ने गांधी रोड जैन धर्मशाला में भारतीय जैन मिलन की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की क्षेत्रीय संयोजिका श्रीमती मधु जैन ने श्रीमती वीणा जैन द्वारा चलाई जा रही।

वीतराग विज्ञान पाठशाला की धार्मिक प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं को निरंतर सुशिक्षित होने वाली बच्चियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मेडल से पुरस्कृत किया और कहा कि श्रीमती वीणा जैन जी द्वारा यह पाठशाला 1990 से 38 वर्षों से कार्यरत है ।

अब तक सैकड़ों बेटियां इस पाठशाला के अध्ययन से सामाजिक एवं आध्यात्मिक उत्थान में सहयोग कर रही हैं ।वर्तमान में भी 3 साल से लेकर कॉलेज में पढ़ने वाली सैकड़ों बेटियां यहां पर शिक्षित की जा रही है। यह जैन धर्म के संस्कारों द्वारा नैतिक आध्यात्मिक शिक्षा के साथ-साथ आलौकिक जीवन में स्वयं को सदाचरण से आज फैल रही कुरीतियों से स्वयं की सुरक्षा के साथ साथ अपने आसपास भी नैतिक विचारों को बनाए रखने में यह बेटियां भरपूर समर्थ हैं।

यह संस्था मात्र बेटियों को भी नहीं बचा रही बल्कि भविष्य में जिन घरों में जाएंगी वह अपनी छवि से सबको जीवन जीने की कला भी सिखाएगी मधु जैन ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने पति श्री सचिन जैन को दिया और कहा कि आज मैं जहां हूं उनकी वजह से हूं।

इस मौके पर श्रीमती बीना जैन ने क्षेत्रीय संयोजिका मधु जैन का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह बहुत कर्मठ समाजसेवी हैं ।जो हमारी संस्था के होनहार बच्चों को आज सम्मानित कर रही हैं ।हम उनके हृदय से आभारी हैं और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी वह इसी तरह बच्चों का भविष्य उज्जवल करने में तत्पर रहेगी संस्था की अध्यक्षा श्री मति वीना जैन और उनकी समस्त टीम द्वारा जैन धर्मशाला देहरादून में पंडित गोपाल दास बरैया जी के जीवन से भी परिचित कराया गया।

इस अवसर पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन श्री सचिन जैन, क्षेत्रीय मंत्री श्री डॉक्टर संजीव जैन, कार्यकारी अध्यक्ष संदीप जैन ,जैन मिलन महिला एकता की समस्त सदस्य ,मंत्री श्रीमती वंदना जैन, श्रीमती सुनीता जैन ,श्रीमती राशि जैन, प्रीति जैन ,मधु जैन ,आशु जैन, मीनू जैन, सारिका जैन, राज जैन, प्रभा जैन आदि उपस्थित रहे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share