तिथि व्रत पत्रिका का विमोचन रामलीला भवन में हुआ संपन्न

तिथि व्रत पत्रिका का विमोचन रामलीला भवन में हुआ संपन्न

सहारनपुर।शक्ति ज्योतिष शोध संस्थान द्वारा निर्मित ज्योतिषाचार्य पंडित शशि शर्मा बड़थ्वाल द्वारा निर्मित तिथि व्रत पत्रिका राशिफल सहित का विमोचन व्यापारी नेता अनिल त्यागी, जय वीर राणा,डॉ आदित्य राठी, अमित पंडित, अमित धींगरा, मोनू पंडित द्वारा किया गया।

इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य शशी बड़थ्वाल ने कहां इस नूतन संवत के राजा शनि तथा मंत्री सूर्य संवत का वास रजक धोबी के घर का होगा तथा संवत का वाहन भैंसा होगा शनि और सूर्य की परस्पर शत्रुता होने के कारण प्रजा एवं शासन में विरोध रहेगा।

केंद्र और राज्य की राजनीति में भी परस्पर टकराव की स्थिति रहेगी। इस अवसर पर व्यापारी नेता अनिल त्यागी, जय वीर राणा ने कहा ज्योतिषाचार्य शशी शर्मा बढ़त वाल द्वारा इस प्रकार की पुस्तकें समाज के अंदर लाई जाती हैं जिससे हमें तिथि और व्रत के बारे में और भी धार्मिक जानकारी प्राप्त होती हैं। यह बहुत ही उनका सराहनीय कदम है और भविष्य में भी इस प्रकार की जानकारी समाज को देते रहेंगे।

इस अवसर पर महेंद्र तलवार, घनश्याम महेश्वरी, नीरज ,दीपक मोहन, संजय महेश्वरी, हर्ष वर्धन कंबोज, आचार्य मोहित कौशिक, शुभम अतुल, तिलोकचंद, सरवन गर्ग, बृजेश जोशी, गगन सेठी, भरोसे लाल बड़थ्वाल, पंडित अरविंद, पंडित शुभम, पंडित त्रिलोक, रजनीश, डॉ पवन सिंघल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share