गागालेडी पी.जी. पायस इंटर कॉलेज दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव पुरस्कार वितरण के साथ समापन

गागालेडी पी.जी. पायस इंटर कॉलेज दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव पुरस्कार वितरण के साथ समापन

सहारनपुर : गागालेडी पी.जी. पायस इंटर कॉलेज दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव के दौरान जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित।

विज्ञान महोत्सव के समापन समारोह के अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र सिंह ने कहां इस प्रकार के कार्यक्रम से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार होता है।

इस अवसर पर शालू चौधरी, राधा यादव, रिया त्यागी व सबा खान द्वारा बनाए गए भारत पाकिस्तान कि डिजिटल सीमा लॉक मॉडल की सराहना हुई।विशिष्ट अतिथि आदेश त्यागी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

उत्कषर्ट माडल बनाने वाले छात्रों हर्ष, निशी, सक्षम ,दुआ को क्रमश 1100, 501, 251 रुपयो का नगद पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि रामेन्दर कुमार , आदेश त्यागी प्रमोद ,पंकज गर्ग, नीतू वालिया ,डॉक्टर संजय जैन ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया । निर्णायक मंडल द्वारा विज्ञान मॉडल में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर संजय जैन प्रबंधक पंकज गर्ग,नीतू वालिया ने कहां कि शिक्षा के साथ विज्ञान टेक्नोलॉजी आज समय की आवश्यकता है।कार्यक्रम का संचालन मोंटफोर्ट स्कूल के प्रधानाचार्य प्रशांत अग्रवाल ने किया।

विज्ञान महोत्सव में पीजी इंटर कॉलेज स्कूल,मोन्ट फोर्ट स्कूल, सिया राम इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज,भायला इंटर कॉलेज के प्रतिभागियों ने भाग लिया सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर शिवांश, प्रदीप ,बृजेश ,सचिन ,अरविंद कुलदीप,रोहित,नितिन ,मोहित ,रजत ,मुकुल ,दीपचंद, संदीप, रजनी अंजलि, मेनका ,आरती ,मोनी ,तोमर ,नीलम गर्ग ,आरती ,साक्षी ,श्रुति ,मोहिनी ,सलोनी ,ऋतु दत्त ,काम्या ,सुनीता ,सारिका ,श्वेता मेहरा ,कपिल, अरविंद, चंद्रपाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : रमन गुप्ता

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share