500 मरीजो ने मुफ्त कराई स्वास्थ्य की जाच यूनिवर्सल ह्यूमन राइट् , सोशल डेवलपमेंट एसोसिएशन एवम AIIMS ऋषिकेश की ओर से नन्ही दुनिया चन्दर नगर मे आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर

देहरादून–चन्दर नगर स्थित नन्ही दुनिया मे आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जाच शिविर मे 500 मरीजो ने अपने स्वास्थ्य की जाच कराई।विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजो के स्वास्थ्य की जाच कर उन्हे आवश्यक परामर्श दिया।
रविवार को यूनिवर्सल ह्यूमन राइट् , सोशल डेवलपमेंट एसोसिएशन एवम AIIMS ऋषिकेश के तत्वावधान में आयोजित
शिविर का सुभारंभ एम0सी0उपाध्याय, डॉ0 संतोष कुमार (नोडल अधिकारी एम्स), डॉ0 रवि कान्त(एसोसिएट प्रोफेसर एम्स), श्रीमती किरन गोयल मुख्य प्रवर्तक नन्ही दुनिया ने दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया।
एम्स अस्पताल के डॉ0 जूली (सर्जन),डॉ0 अकिता कौशिक(त्वचा),डॉ0 ममता(स्त्री),डॉ0 रैना कौर(शिशु),डॉ0 प्रतीक निशांत(नेत्र),डॉ0 अनुराग (हड्डी),डॉ0 मनीष(फिजीशियन) ने लगभग 500 मरीजो की जांच की।विषेश अथिति सुनील उनियाल गामा मेयर देहरादून का नन्ही दुनिया के बच्चो ने अभिनंदन किया।सभी चिकित्सकों को उनके द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
नन्ही दुनिया पिछ्ले 72वर्षो से बच्चो,युवाओ व महिलाओ मे कल्याण के प्रति समर्पित है।नन्ही दुनिया की इस शाखा मे उपेक्षित बच्चे,कूडा बिनने वाले,कठपुतली वाले,घरो के काम करनी वाली महिलाओ के बच्चो को एकीकृत शिक्षा प्रदान कर रही है।
चेयरमैन निशान गौतम (UHR & SDA) ने अपनी टीम के द्वारा की गई गतिविधियों के बारे मे बताया।इस अवसर मे बच्चो को रफीक उस्मानी की ओर से भोजन की व्यवस्था की गयी।
कार्यक्रम का संचालन आशू गोयल ने किया।
शिविर मे सौभरन सिंह,एम0आर0 मोहन,शिवानी राणा,हिमानी आर्या,सुभाषिनी,हेमलता,चित्रा,अजित सिंह,विजय गोयल उपस्थित रहे।





