उत्तराखंड युवा विधान सभा के समापन दिवस पर पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड युवा विधान सभा के समापन दिवस पर पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

देहरादून-उत्तराखंड युवा विधान सभा के समापन दिवस पर पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
किसान भवन, रिंग रोड देहरादून में 17 से 20 फरवरी तक युवा आह्वान के तत्वाधान में चली उत्तराखंड युवा विधानसभा का आज समापन हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत की। उन्होंने युवा विधायकों को कहा कि सदन में हल्ला मचाकर सुर्खियां बटोरने वाला नेता नहीं बल्कि गंभीरता से अध्ययन करके सदन में बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुनिया में विचार ही परिवर्तन लाते हैं। उन्होंने युवाओं के बढ़ते नशे के प्रति भी चिंता जताई।
बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि भारत नौजवानों का देश है और इसे ही इसके भविष्य के बारे में सोचना चाहिए उन्होंने राज्य में गैरसैण राजधानी का मुद्दा बेहद अहम बताया।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि हमेशा अपने सिद्धांतों पर डटे रहना चाहिए, उनसे कभी समझौता नहीं करना चाहिए, उन्होने कहा कि मैंने हमेशा सिद्धांतों की राजनीति की है तथा अपने स्वाभिमान के साथ हमेशा कार्य किया है। वहीं समापन समारोह मुख्य वक्ता के तौर पर रघुवीर सिंह बिष्ट जी ने कहा कि यह एक प्रतीकात्मक विधानसभा है इससे हमें अपनी वास्तविक विधानसभा और लोकसभा को ऐसा संदेश देना चाहिए की चर्चा इस प्रकार सार्थक ढंग से भी सदनों में होती है, शोर शराबे से कोई हल नहीं निकलता। उन्होंने राइट टू रिकॉल को पारित करने की भी बात कही।
वहीं संध्या समय वरिष्ठ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने युवा विधायकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तथा उन्होंने इसका अगला सत्र गैरसैण मे करवाने को भी कहा।
आज युवा विधानसभा में पर्यावरण एवं नदी संरक्षण जैसे ज्वलंत विषय पर चर्चा हुई और इसमें सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के कई विधायक एवं मंत्रियों ने चर्चा में भाग लिया। अपने समापन भाषण में सभी युवा विधायकों ने कहा कि युवा आह्वान के द्वारा यह मंच दिया गया, ऐसे मंच युवा आह्वान राज्य के अलग-अलग कोने में भी प्रदान करता रहे जिससे युवाओं का व्यक्तित्व एवं अभिव्यक्ति का विकास होगा।
इस अवसर पर मुकेश नेगी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गौचर, मनोज तिवारी( पूर्व विधायक) अल्मोड़ा, प्रभु लाल बहुगुणा पूर्व ब्लाक प्रमुख रायपुर, भूपेंद्र नेगी जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस देहरादून, ओमप्रकाश सती पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, ललित जोशी निदेशक, विजयलक्ष्मी गुसाईं (पूर्व राज्य मंत्री, बाल आयोग, सोनू हसन (प्रदेश महासचिव), युवा आह्वान निदेशक रोहित ध्यानी, युवा आह्वान अध्यक्ष प्रकाश गौड़, उपाध्यक्ष पंकज मैंदोली, सचिव अंकित बिष्ट,लक्ष्मण नेगी, प्रशांत बड़ोनी, शोभित चंदोला, ईश्वर बिष्ट, संकित राणा, मेधा डोभाल, चेतना भट्ट, महेश रावत, अर्चना चमोली, जुन्याली थपलियाल आदि उपस्थित रहे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share