देहरादून के नागरिको ने गांधी पार्क मे सेनिको को दी श्रधांजलि

देहरादून के नागरिको ने गांधी पार्क मे सेनिको को दी श्रधांजलि

देहरादून-  कल पुलवामा में हुए आतंकी हमले मे भारी संख्या में शहीद हुए  हमारे सैनिको कि शहादतों के विरोध में आज गांधी पार्क में11 बजें देहरादून के नागरिको ने सेनिको को श्रधांजली दी एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद जैश मुर्दाबाद आंतकवाद हो बर्बाद वीर सैनिक अमर रहे व सभी वक्तयों ने एकमत से केंद्रीय सरकार से आंतकवाद पर रोक लगाने के लिए कठोर कार्यवाही कि मांग कि ।सुरक्षा कर्मियो की सुरक्षा के लिए गंभीर उपाय करने कि मांग कि ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं कि पुनःवृती न हो बाद में सभी ने गांधी पार्क में शहीदस्थल पर फूल अर्पित किए आज के श्रधांजलि सभा मे जगमोहन मेंदीरत्ता ,सुशील त्यागी ,ब्रिगेडियर के जी बहल ,लेफ्टिनेन्ट जनरल के जी सिंह प्रदीप कुकरेती ,लेफ्टिनेन्ट कर्नल बी एस थापा, ,महेश भंडारी,राजीव सच्चर ,जैकृत कंडवाल ,सरदार हरकिशन सिंह, आचार्य बिपिन जोशी ,बंदूनी कमला पंत ,जयदीप सकलानी ,अमरजीत कौर, हरजिंदर सिंह ,पी डी गुप्ता आदि शामिल थे

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share