काँग्रेस की बैठक में किया गया विचार विर्मश
सहारनपुर। कैराना लोकसभा 2019 के लिए प्रभारी बनाए गए श्री बलराम सिंह जी ने आज कैराना लोकसभा क्षेत्र के नकुड एवं गंगोह विधानसभा क्षेत्रों के सभी ब्लॉक अध्यक्षों एवं नगर अध्यक्षों सहित दोनों विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस जनों एवं फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों व पदाधिकारियों से कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री शशि वालिया के निवास स्थान पर मुलाकात की और उनसे आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में चर्चा करते हुए आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया
प्रभारी श्री बलराम सिंह जी ने समस्त फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों से कहा कि वेअपने संगठन को चुनावों के मद्देनजर पूर्णता तैयार रखें और चुनावी तैयारियों की समीक्षा अपने अपने संगठन के स्तर पर शीघ्र अतिशीघ्र कर संगठन की मजबूती को सुनिश्चित करें श्री बलराम सिंह जी ने कहा की पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी किसी भी स्तर पर संगठन को कमजोर ना रहने देने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रभारी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी क्षेत्र का दौरा प्रारंभ करेंगे और हमारा संकल्प है कि हम उनके इस दौरे से पूर्व अपने संगठन को बूथ स्तर तक चुस्त और दुरुस्त करने का काम करेंगे
जिला अध्यक्ष श्री शशि वालिया जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शामली जिला जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुशील चौधरी अंबोली, पूर्व विधायक सुशील चौधरी, मजाहिर राणा, अशोक सैनी, ब्लॉक अध्यक्षगण देवेंद्र राणा, रणबीर चौधरी, राजकुमार सैनी, ननौता नगर अध्यक्ष मजहर सिद्धकी, नकुड नगर अध्यक्ष जादोराम गुप्ता, गंगोह अध्यक्ष कुमार फौजी, संदीप वर्मा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, सेवादल अध्यक्ष इमरान कुरेशी, अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष अरविंद पालीवाल, पिछड़ा जाति प्रकोष्ठ के अमित कांबोज, प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, गुलफाम अंसारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सरसावा शेख, चिलकाना नगर अध्यक्ष शाने हैदर जैदी, संजयवीर राणा, आनंद शर्मा, रणबीर चौधरी, चंद्रशेखर मित्तल, सुखविंदर शर्मा नगर अध्यक्ष सरसावा, सूर्यकांत कौशिक, गौरव वर्मा, अर्चित जैन, ठाकुर मेघनाथ सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे I
रिपोर्ट। रमन गुप्ता