श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर को मिली साइंस की मान्यता
दिनांक 12 फरवरी 2019 श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में श्री रविंद्र सैनी जी प्रधानाचार्य के प्रयासों से साइंस की मान्यता प्राप्त हो गई है वर्तमान भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी के सहयोग से यह कार्य संपन्न हो पाया दिनांक 11 फरवरी 2019 को इस आशय का लेटर सचिव विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर के द्वारा लिखित पत्र विद्यालय को प्राप्त हो गया है कि आपको वित्त विहीन साइंस की मान्यता प्रदान की जाती है जिस की विज्ञप्ति के साथ फोटो कॉपी लगाई गई है कृपया संज्ञान लें श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर को साइंस की मान्यता दिए जाने पर उत्तराखंड शासन को धन्यवाद देते हुए नई दिशा जनहित ग्रामीण विकास समिति ने स्कूल प्रबंधन और मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी हैं इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविंद्र सैनी जी ने बताया कि वित्त विहीन मान्यता के लिए हमारा संघर्ष मान्यता प्राप्त करने तक जारी रहा और हमें खुशी हुई है कि वर्तमान सरकार ने यह मान्यता प्रदान की है इससे इस क्षेत्र के बच्चों को अब साइंस की पढ़ाई करने में आसानी होगी और इसी सत्र से यह पढ़ाई यहां शुरू हो जाएगी और इसी के साथ साथ उन्होंने महंत देवेंद्र दास जी का भी धन्यवाद किया जिनके प्रयासों से यह कार्यक्रम सफल हो पाया और श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज को साइंस की मान्यता प्राप्त हुई देखे संलग्नक नवीन मान्यता के लिए जारी पत्र की छायाप्रति।