राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं शहीद संदीप सिंह रावत मेमोरियल समिति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं शहीद संदीप सिंह रावत मेमोरियल समिति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

3 फरवरी 2019, देहरादून: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं शहीद संदीप सिंह रावत मेमोरियल समिति द्वारा सीमद्वार स्तिथ हिल फाउंडेशन पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ,जिसमे 47 यूनिट रक्तदान हुआ।
रक्तदान शिविर आरएसएस के महानगर सायं कार्यवाह श्रीमान सतेंद्र, भाजपा नेता श्री दिनेश रावत, नगर कार्यवाह उदयवीर , स्वदेशी जागरण मंच के महानगर संयोजक डॉ सुधांशु धयानि जी और सोनल वर्मा जी ने शहीद संदीप को श्रधांजलि देकर और भारत माता को नमन करके शुभारंभ करा।

भाजपा नेता दिनेश रावत जी व सभी उपस्थित अतिथियों ने रक्तदानियों का उत्साहवर्धन किया और रक्तदान महादान के लिए सभी का आभार प्रकट करा । साथ ही सतेंद्र जी ने सभी लोगो को प्रोत्साहित करा तथा रक्तदान के खिलाफ अफवाओं को नजर अंदाज करने का संदेश दिया और रक्तदान के फायदे बताए।
इस रक्तदान शिविर में इंदिरानगर के पार्षद श्री शुभम नेगी जी, समिति उपाध्यक्ष श्री सुधीर कुमार, समिति सचिव महेश रावत स्वदेशी जागरण मंच के महानगर सम्पर्क प्रमुख अरविंद पंत और अभिषेक जी, आरएसएस के विद्यार्थी प्रमुख मनीष जी, विद्यार्थी प्रमुख प्रत्युष जी, एबीवीपी के छात्र नेता ऋषभ रावत, युवा आह्वान के सचिव अंकित बिष्ट ने स्वयं रक्तदान करा और साथ ही सभी रक्तदानियों के उत्साह वर्धन करा और सभी का धन्यवाद करा।
आरएसएस के प्रदीप जी, यश जी, अभिषेक जी, आसिष जी व अन्य आयोजक मंडली में उपस्थित रहे।
समिति के सदस्य सौरब, प्रीती, सोनी, शैलेश, कुलदीप गहरवार, शुभम, नवजीवन, सुनील सकलानी, तारा बड़वाल आदि मौजूद रहे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share