दून के विभिन्न गणमान्य सामाजिक संगठनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

दून के विभिन्न गणमान्य सामाजिक संगठनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

दून के विभिन्न गणमान्य सामाजिक संगठनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की* आज दिनांक 30/01/2019 को दून के जागरूक सामाजिक संगठनो की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72 वीं पुण्यतिथि पर सामुहिक श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया सभी गणमान्य जनो ने 10.45 am पर गांधी पार्क मे अपनी श्रद्धा के दो पुष्पों अर्पित करने के पश्चात सब ठीक 11 बजे 2 मिनट का सामुहिक मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता सेनानी व हमारे पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय श्री जार्ज फर्नांडिस को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही गांधी पार्क के बाहर स्मार्ट पार्किंग की महंगी दरों पर आपत्ति जताई और शीघ्र ही इस मुद्दे पर विभिन्न गणमान्य सामाजिक संगठन मेयर से मिलकर इन दरों मे संशोधन करने की मांग करेंगे ऐसा सभी संगठनों ने एक मत होते हुए निर्णय लिया *श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करने वालों मे संयुक्त नागरिक संगठन,नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स ( NAPSR )नेताजी संघर्ष समिति,करीर सोसायटी , जगतबन्धु सेवा ट्रस्ट, दून रेजीडेंटल सोसायटी , स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण समिति , निर्भया सोशल वेलफ़ेयर ऑर्गनाइजेशन ,अमूल्य जीवन संस्था ,लॉयन हिमालयन सोसायटी , iipc इत्यादि संगठनों से* ब्रिगेडियर केजी बहल,आरिफ खान,नवीन लिंगवाल ,सरदार हरकिश सिंह, डॉ अमरजीत कौर करीर , डॉ मुकुल शर्मा , विशम्भर नाथ बजाज, आशा टम्टा , डॉ महेश भंडारी, सुमित कुमार, गणेश चन्द ,भद्रसिंघ नेगी, गोवर्धन शर्मा, उमेश उनियाल, जितेन्द्र डंडोना ,अरविंद गुप्ता, मुकेश नारायण शर्मा,सुशील त्यागी इत्यादि उपस्थित रहे ।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share